गोपालगंज में नर्तकियों को पैसा देने के विवाद में ग्रामीण व बरात आपस में भिड़े

बरात में आर्केस्ट्रा का था आयोजन मुंगराहा गांव में आई थी बरात पुलिस कर रही मामले की जांच ग्रामीण कर रहे इंकार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:19 PM (IST)
गोपालगंज में नर्तकियों को पैसा देने के विवाद में ग्रामीण व बरात आपस में भिड़े
गोपालगंज में नर्तकियों को पैसा देने के विवाद में ग्रामीण व बरात आपस में भिड़े

संवाद सूत्र, मांझा(गोपालगंज) : मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुंगराहा गांव में बुधवार की शाम आई बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकियों को पैसा देने के विवाद में बराती और कुछ ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल नहीं लाया गया। घायल लोग ग्रामीण चिकित्सक से मरहम पट्टी कराकर अपने घर चले गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं था। बरातियों ने किसी बात को लेकर आपस में मारपीट की थी।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव निवासी राजेंद्र सहनी के घर से बरात इसी थाना क्षेत्र के मुंगराहा गांव निवासी कंचन सहनी के घर आई थी। बरात में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था। दरवाजे पर बरात लगाने के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकियों को पैसा देने के दौरान बरातियों से कुछ ग्रामीणों का विवाद हो गया। देखते ही देखते बराती तथा ग्रामीण आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट होने लगी। इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए। इसी बीच कुछ लोगों ने पहल कर मामले को शांत कराया। मामला शांत होने के बाद घायलों का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि बरातियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर उन्हें बताया गया कि आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं किया गया था। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी