गोपालगंज में नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन प्रारंभ

कटेया प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन कार्य प्रारंभ हो गया। नामांकन व उपस्थिति पंजी के सत्यापन का काम पूरा होने के बाद शिक्षा विभाग विद्यालयों के लिए आगे की योजना तय करेगा। ताकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछड़े कोर्स को पूरा किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 09:16 PM (IST)
गोपालगंज में नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन प्रारंभ
गोपालगंज में नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन प्रारंभ

संवाद सूत्र, कटेया(गोपालगंज) : कटेया प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन कार्य प्रारंभ हो गया। नामांकन व उपस्थिति पंजी के सत्यापन का काम पूरा होने के बाद शिक्षा विभाग विद्यालयों के लिए आगे की योजना तय करेगा। ताकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछड़े कोर्स को पूरा किया जा सके।

कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने में लॉकडाउन लगने के साथ ही सभी विद्यालय बंद कर दिए गए। अनलॉक में धीरे-धीरे कर दुकानें, सिनेमा हॉल सहित सभी संस्थानें खुल गईं। लेकिन स्कूल बंद रहे। इसी बीच सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोमवार से सभी हाईस्कूल खुल गए। लेकिन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय अभी भी बंद हैं। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों के नामांकन तथा छात्र उपस्थिति पंजी के सत्यापन कराने का निर्देश दिया। इसी के अनुसार आगे की योजना तय की जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को कटेया प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर विद्यालयों के नामांकन व छात्र उपस्थिति पंजी का सत्यापन कार्य प्रारंभ हो गया। इस दौरान प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र बेलही खास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरौना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुढि़या बारी, रामपुर खुर्द, नाह पुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मिश्राइन, प्राथमिक विद्यालय बैरिया सहित बैरिया पंचायत के कई विद्यालयो में नामांकित छात्र- छात्राओं के नामांकन पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों का सत्यापन किया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुनीता सिन्हा, बीआरसीसी संतोष प्रसाद तिवारी, भूपेश कुमार, संकुल समन्वयक दिनेश मिश्र, ब्रजेश चतुर्वेदी, जयंत्री राय, रजनीकांत शुक्ल सहित प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी