गोपालगंज में ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा टीका वाहन, लोगों को किया गया जागरूक

टीका देने के साथ ही लोगों को बताया गया टीका लेने का फायदा सीएस ने कहा ग्रामीणों की भ्रांतियों का दूर करना आवश्यक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:27 PM (IST)
गोपालगंज में ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा टीका वाहन, लोगों को किया गया जागरूक
गोपालगंज में ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा टीका वाहन, लोगों को किया गया जागरूक

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए टीका वाहन गांवों में पहुंचना प्रारंभ हो गया है। इस बीच टीका वाहन के साथ चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी टीका लगाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। ताकि लोग टीके का दोनों डोज समय से प्राप्त करें। शुक्रवार को बरसात के बावजूद टीका वाहन ग्रामीण इलाके में पहुंचे। इस वाहन के साथ चल रहे कर्मियों ने लोगों को टीकाकरण के फायदों के बारे में लोगों को बताया।

सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि फिलहाल जिले में 18 से 44 वर्ष के अलावा 45 प्लस के लोगों को टीका देने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद अभी भी टीकाकरण के प्रति समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। इन भ्रांतियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा तब तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया, ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान समझ में आता है कि टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई शंकाएं पनपती हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई गई भ्रांतियों व अफवाहों को दूर किया जाए। जिससे टीकाकरण कार्य में ते•ाी आ सके। उन्होंने बताया कि कई विभागों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामुदायिक स्तर पर बैठक आयोजित कर लोगों को टीकाकरण के फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। आईसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर हर तरह के समुदाय को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी