वैक्सीन शिविर में मारपीट, अफरातफरी के बीच दिया गया टीका

गोपालगंज कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन के कार्य में हर रोज हंगामा हो रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST)
वैक्सीन शिविर में मारपीट, अफरातफरी के बीच दिया गया टीका
वैक्सीन शिविर में मारपीट, अफरातफरी के बीच दिया गया टीका

गोपालगंज : कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन के कार्य में हर रोज हंगामा हो रहा है। बुधवार को शहर के अंबेडकर भवन व नगर परिषद कार्यालय में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में लगे शिविर में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वैक्सीन लगाने का कार्य ठप हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कराया।

बताया जाता है कि जिले में पटना से 12 हजार 340 वैक्सीन की डोज आने के बाद बुधवार को वैक्सीन लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर किया। जिले के सात प्रखंड के साथ जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन व नगर परिषद कार्यालय में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दूर दराज के गांवों से आए लोग अंबेडकर भवन व नगर परिषद के कार्यालय में पहुंच कर कतार लगाए हुए थे। सुबह दस बजे अंबेडकर भवन में वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में लोगों के पहुंच जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को अंबेडकर भवन से बाहर निकाल कर वैक्सीन लगाने के कार्य को शुरू कराया। इसके साथ ही नगर परिषद के कार्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन लेने पहुंचे दो गुटों के बीच बेल्ट व डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान वैक्सीन शिविर में अफरातफरी मची रही। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाने के कार्य को ठप कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना चली गई। इसके बाद पुलिस की देखरेख में यहां वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी