आपस में भिड़े चाचा-भतीजे, पिस्तौल दिखाकर छीन ली बाइक

हथुआ थाना क्षेत्र के यादव पिपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:52 PM (IST)
आपस में भिड़े चाचा-भतीजे, पिस्तौल दिखाकर छीन ली बाइक
आपस में भिड़े चाचा-भतीजे, पिस्तौल दिखाकर छीन ली बाइक

संवाद सहयोगी, हथुआ(गोपालगंज) : हथुआ थाना क्षेत्र के यादव पिपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा तथा भतीजे भिड़ गए। इस दौरान दोनों परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में पांच लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान पिस्तौल दिखाकर एक बाइक छीन ली गई। एक दूसरे के पास मौजूद रुपये तथा मंगलसूत्र छीन लिया गया। घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि यादव पिपरा गांव निवासी कृष्णा सिंह तथा इनके भतीजे देवदास सिंह के परिवार के बीच आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर लाठी डंडा से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के कृष्णा सिंह ने बताया है कि उनके दरवाजे पर आकर उनके भतीजे देवदास सिंह तथा रिशु कुमार मारपीट करने लगे तथा एक महिला का कपड़ा फाड़ दिया और घर में रखा 70 हजार रुपये लूट लिया। वहीं दूसरे पक्ष की बबुंती देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके पुत्र देवदास सिंह तथा रिशु कुमार बाइक से जा रहे थे। तभी अपने एक साथी के साथ सड़क पर खड़े कृष्णा सिंह ने पिस्तौल दिखाकर बाइक छीन लिया। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर उनके परिवार के लोगों ने मारपीट करके 40 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया। दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। --------------

वारदात

- मारपीट में पांच लोग घायल, एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

- हथुआ के यादव पिपरा गांव में हुई घटना, मामले की जांच कर रही पुलिस

chat bot
आपका साथी