ट्रक व पिकअप से लादकर ले जाए जा रहे दो सौ मवेशी बरामद

संवाद सूत्र कटेया (गोपालगंज) कटेया थाने पुलिस ने मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के भागीपट्टी ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:57 PM (IST)
ट्रक व पिकअप से लादकर ले जाए जा रहे दो सौ मवेशी बरामद
ट्रक व पिकअप से लादकर ले जाए जा रहे दो सौ मवेशी बरामद

संवाद सूत्र, कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाने पुलिस ने मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के भागीपट्टी गांव के पास छापेमारी कर तस्करी को ले जाए जा रहे दो सौ से अधिक मवेशियों को बरामद किया। हिदू युवा वाहिनी व ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस बीच पुलिस को देखकर मवेशियों की तस्करी के कार्य में लगे लोग भाग निकलने में सफल हो गए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि कटेया पुलिस को हिन्दू युवा वाहिनी एवं उत्तरप्रदेश गौ रक्षा दल के सदस्यों ने इस बात की सूचना दी कि भागीपट्टी मंदिर के चहारदीवारी में सैकड़ों की संख्या में गायों को इकट्ठा कर क्रूरता पूर्वक ट्रक पर लाद कर भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा एक ट्रक और चार पिक अप से करीब 200 की संख्या में अचेतावस्था गोवंश पशुओं को बरामद किया। यह खबर आसपास के गांवो में फैल गयी। खबर मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं भारी संख्या में ग्रामीणों को देख वहां मौजूद तस्कर एवं गाड़ियों के चालक फरार हो गए। पुलिस ने बाद में भीड़ को समझाकर शांत कराया। बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों की सहयोग से भूखे प्यासे पशुओं को जिम्मेनामा के आधार पर देखभाल के लिए सौंप दिया। इस बीच भागीपट्टी मंदिर पर मौजूद सन्यासी महेश दास ने बताया कि यहां से बड़े पैमाने पर पशु तस्करी का कार्य किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना देकर गो तस्करी को रोका गया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीपू शुक्ला, उत्कर्ष द्विवेदी, रजनीकांत पाठक, आलोक द्विवेदी, ललित यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी