रुपछाप में रास्ते के विवाद में दो भाइयों को पीटा, एक की मौत

गोपालगंज विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रुपछाप गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:37 PM (IST)
रुपछाप में रास्ते के विवाद में दो भाइयों को पीटा, एक की मौत
रुपछाप में रास्ते के विवाद में दो भाइयों को पीटा, एक की मौत

गोपालगंज : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रुपछाप गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुई मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों को लाठी डंडा से बेरहमी से पीट दिया। इस घटना के बाद स्वजनों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने एक घायल की हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय घायल की मौत हो गई। वहां से युवक का शव लाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि रुपछाप गांव निवासी अजय कुमार का अपने ही गांव के कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सोमवार की शाम दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा से पीटकर अजय कुमार तथा इनके भाई अभिनय कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद दोनों भाइयों को स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लग गए। वहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल अजय कुमार की हालत गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय अजय कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर घायल अभिनय कुमार के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए संतलाल कुमार, बृज कुमार, दिनेश कुमार कुमार सहित चार आरोपितों के गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार हो गए दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी