सर्द हवा से बढ़ी परेशानी, आठ के आसपास रहा न्यूनतम पारा

गोपालगंज पिछले दस दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर कम होता नहीं दिख रहा है। रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:59 PM (IST)
सर्द हवा से बढ़ी परेशानी, आठ के आसपास रहा न्यूनतम पारा
सर्द हवा से बढ़ी परेशानी, आठ के आसपास रहा न्यूनतम पारा

गोपालगंज : पिछले दस दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर कम होता नहीं दिख रहा है। रविवार को तेज सर्द हवा का प्रकोप पूरे दिन जारी रहा। इस बीच दिन के करीब दो बजे कुछ देर के लिए निकली हल्की धूप भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा सकी। इस बीच रात का तापमान आठ डिग्री के आसपास बना रहा। मंगलवार को पूरे दिन तेज हवा चलने का असर यह रहा कि दिन में भी लोग ठंड से बचाव को आग तापते दिखे। इस बीच सर्द हवाओं के कारण ठंड से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। कड़ाके की ठंड के कारण लोग दिन के दस बजे के बाद तक घरों में ही दुबके रहे। हालांकि दिन चढ़ने के बाद सड़कों पर कुछ चहल-पहल बढ़ी।

रविवार की सुबह घने कोहरे के प्रकोप के बीच दिन के आठ बजे से सर्द हवा चलना प्रारंभ हो गया। हवा का प्रकोप बढ़ने के कारण कोहरे से तो लोगों को निजात मिल गई, लेकिन ठंड में अचानक और बढ़ोतरी दर्ज की गई। वैसे शनिवार को भी सर्द हवा के प्रकोप के कारण रात का पारा आठ डिग्री के आसपास तक पहुंच गया। सोमवार को तेज हवा चलने के कारण हल्की धूप निकलने पर भी दिन के तापमान में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हो सकी। तेज सर्द हवा का आलम यह रहा कि दिन के दस बजे तापमान 12 डिग्री के आसपास रहा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोग दिन में भी अपने घरों के आगे गत्ता आदि जलाकर आग ताप कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में जुटे रहे। दिन के 11 बजे तापमान 13 डिग्री दर्ज की गई। शनिवार की शाम से ही तेज ठंडी हवा प्रकोप के बीच तेज सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड का असर बाजारों में भी साफ दिखा। दिन के 11 बजे तक कड़ाके की ठंड के कारण बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा चहल पहल काफी कम रही तथा दुकानों पर सन्नाटे की स्थिति बनी रही। ग्रामीण हाट व बाजारों में भी ठंड का असर पूरे दिन दिखा। जिसके कारण लोगों की भीड़ ग्रामीण बाजारों में भी नहीं दिखी।

इनसेट

पिछले सात दिनों का तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

18 जनवरी 21 8.0

19 जनवरी 21 9.0

20 जनवरी 22 8.0

21 जनवरी 23 8.0

22 जनवरी 23 9.0

23 जनवरी 21 8.0

24 जनवरी 21 8.0

chat bot
आपका साथी