पंचायत चुनाव को 897 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता गोपालगंज पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभ किए गए दूसरे चरण के प्रशिक्षण का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:48 PM (IST)
पंचायत चुनाव को 897 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायत चुनाव को 897 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभ किए गए दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 897 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के अलावा 3259 मतदान कर्मियों को उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल पेट्रोलिग दंडाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। ताकि वे सख्ती से इसका अनुपालन करा सकें।

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन तीनों प्रशिक्षण केंद्र एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरकहां, मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थावे एवं डीएवी उच्च विद्यालय गोपालगंज में पीठासीन पदाधिकारियों से लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारी व पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि एमएम उर्दू विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर 897 पैट्रोलिग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुखीराम थावे व डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर दोनों पालियों में कुल प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को बताया गया कि डिस्पैच सेंटर से प्रत्येक पद के अनुसार कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, मत पत्र, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, स्ट्रैप सील को सही से जांच पड़ताल व मिलान करते हुए डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करें। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि यह सामग्री मतदान शुरू होने के दो घंटे पहले हर हाल में पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराया जाए। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता एवं संपूर्ण मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया।प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार मिश्र, एजाजुल हक, अनवर हुसैन, युगल किशोर पांडेय, विजय शंकर प्रधान, वकील महतो, उपेंद्र कुमार, फैयाज अहमद, शशि भूषण सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, मोहम्मद कलामुल्लाह, मोहम्मद अलीशेर, अखिलेश कुमार वर्मा, अजय कुमार पांडेय तथा बीरबल सिंह आदि को तैनात किया गया था।

वोटिग कंपार्टमेंट भी जमा करना होगा आवश्यक

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम के साथ वोटिग कम्पार्टमेंट को भी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा जमा किए जाने का निर्देश आयोग द्वारा प्राप्त हुआ है। इसलिए सभी पीठासीन पदाधिकारी सभी पांच वोटिग कंपार्टमेंट को भी जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण से संबंधित बुकलेट को उपलब्ध कराया गया। यह बुकलेट प्रशिक्षण कोषांग द्वारा तैयार किया गया है।

chat bot
आपका साथी