तीसरे दिन 4200 मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता गोपालगंज पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को लगातार तीसरे दिन मतदान कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 12:05 AM (IST)
तीसरे दिन 4200 मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
तीसरे दिन 4200 मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को लगातार तीसरे दिन मतदान कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन 4200 मतदान कर्मियों को उनके कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को करीब साढ़े चार हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बुधवार को एमएम उर्दू विद्यालय के अलावा शहर के डीएवी उच्च्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा थावे स्थित मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में मास्टर ट्रेनरों की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। दो पाली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 1400 पी टू, 1300 पीथ्री ए तथा 1400 पीथ्री सी मतदान कर्मियों को उनके कार्य के बारे में मास्टर ट्रेनरों ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस बीच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, माक पोल, सीलिग, प्रपत्रों को भरने का तरीका, वास्तविक मतदान की तैयारी, मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण, मतदान कर्मियों के कर्तव्य, मतपेटिका व ईवीएम के संचालन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई कि मतदान प्रक्रिया ना सिर्फ ईवीएम बल्कि मतपेटिका के द्वारा भी सम्पन्न कराया जाएगा। एक तरफ जहां ग्राम पंचायत मुखिया, वार्ड, जिला परिषद के सदस्य व बीडीसी का निर्वाचन ईवीएम के द्वारा कराया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच का निर्वाचन मतपेटिका से कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पोलिग एजेंट की नियुक्ति, मतपत्र लेखा तथा मतपेटिका से संबंधित विषयों पर मास्टर ट्रेनर्स को जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान तमाम कर्मियों को माडल मतदान केंद्र का प्रदर्शन कर मतदान कराने के तौर तरीके के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी