शराब की तस्करी मामले में हरियाणा के तीन आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज शराब की तस्करी मामले में पुलिस ने हरियाणा के विभिन्न जगहों से तीन आरोपितों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:23 PM (IST)
शराब की तस्करी मामले में हरियाणा के तीन आरोपित गिरफ्तार
शराब की तस्करी मामले में हरियाणा के तीन आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज : शराब की तस्करी मामले में पुलिस ने हरियाणा के विभिन्न जगहों से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ करने के बाद रविवार को उन्हें विशेष न्यायाधीश उत्पाद के न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाद में तीनों को 14 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर जिले में हाल के दिनों में जब्त की गई शराब के मामले में बड़े नेटवर्क के इसमें शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई थी। बताया जाता है कि कुचायकोट थाने की पुलिस ने गत 19 फरवरी 2021 को एक कंटेनर से 100 कार्टन शराब बरामद की थी। जांच में बरामद शराब का नेटवर्क नेटवर्क हरियाणा से जुड़ा मिला। इसके अलावा 6 फरवरी 2018 को एक ट्रक से 8 हजार लीटर स्प्रिट बरामदगी और अगस्त 2020 को एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में इसके सूत्र हरियाणा से जुड़े पाए गए थे। इन आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के बाद एसपी आनंद कुमार ने एक विशेष टीम का गठन कर इन कांडों से जुड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी। एसपी द्वारा गठित की गई टीम में कुचायकोट थाने में तैनात अवर निरीक्षक शशि रंजन प्रसाद, अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक निरीक्षक नकुल प्रसाद, बरौली थाने में तैनात अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंह तथा महम्मदपुर थाने में तैनात अवर निरीक्षक पंकज कुमार चौधरी शामिल थे। इस टीम की मानीटरिग सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को सौंपी गई थी। गठित टीम ने हरियाणा जाकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित में अंबाला जिले के कैंट थाना अंतर्गत चर्च बाजार निवासी गगन उर्फ गगनदीप, झज्जर जिले के महरौली थाना क्षेत्र के अहरी गांव निवासी अनिल तथा हरियाणा के गुड़गांव के जनप्रतिनिधि अपार्टमेंट निवासी कुन्नू उर्फ कुलदीप तंवर शामिल हैं। पुलिस तीनों आरोपित को लेकर कुचायकोट थाने पहुंची, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने इनसे पूछताछ की। कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि इन तीनों आरोपित से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वे लंबे समय से बिहार में शराब की खेप भेज रहे थे। शराब बरामदगी के कई कांडों में इनकी संलिप्तता सामने आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए तीनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी