कोइसा बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी

गोपालगंज पंचदेवरी प्रखंड के कोइसा बाजार में सोमवार की रात एक-एक कर दो दुकानों का ताला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:40 PM (IST)
कोइसा बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी
कोइसा बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी

गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के कोइसा बाजार में सोमवार की रात एक-एक कर दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपये कीमत का सामान चुरा लिया। मंगलवार की सुबह दो दुकानों में चोरी की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाकर शांत का दिया। दुकानदारों के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि कोइसा निवासी सतीशचंद्र मिश्रा की कोइसा बाजार में दवा की दुकान है। यहीं के निवासी ललन गिरी की इसी बाजार में किराना की दुकान है। सोमवार की रात कोइसा बाजार पहुंचे चोरों ने सतीशचंद्र मिश्रा की दवा की दुकान का ताला तोड़कर 15 सौ रुपये नगद तथा हजारों रुपये कीमत की दवाइयां चुरा ली। यहां चोरी करने के बाद चोर ललन गिरी की किराना की दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नगद तथा हजारों रुपये कीमत के सामान चुरा कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह दो दुकानों में चोरी होने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन चोरियों हो रही हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वे चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। इस दौरान उन्होंने कोइसा बाजार में पुलिस के जवानों को तैनात करने का आश्वासन दिया। इस बीच तत्काल प्रभाव से दो चौकीदारों को तैनात कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी