अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ जमकर बरसे बदरा

गोपालगंज उमस भरी गर्मी व तेज धूप के बीच मंगलवार को दिन के एक बजे के बाद अचानक मौसम का मिज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 10:50 PM (IST)
अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ जमकर बरसे बदरा
अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ जमकर बरसे बदरा

गोपालगंज : उमस भरी गर्मी व तेज धूप के बीच मंगलवार को दिन के एक बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल दिया। तेज हवा के साथ बदरा जमकर बरसे। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई। तेज बारिश के कारण शहर से लेकर कस्बाई इलाके में जल जमाव का नजारा देखने को मिला। बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण हाट बाजार तक जलमग्न हो गए। जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में जल जलजमाव का नजारा दिखा। यहां तक कि जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में भी बारिश का पानी जमा हो गया। सड़कों पर जल जमाव का आलम यह रहा कि नालियों का पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर सड़क पर बहने लगा।

पिछले दो दिनों से जिले का मौसम गर्म हो गया था। सोमवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को सुबह तेज धूप निकल गई। दोपहर समय तक तेज धूप के कारण लोग परेशान दिखे। अचानक दिन के एक बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। कुछ ही देर में तेज हवा के बीच आसमान में काले बादल छा गए तथा जोरदार बारिश प्रारंभ हो गई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद आसमान कुछ देर के लिए साफ होता दिखा। बावजूद इसके पूरे दिन हल्की बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण हाट बाजारों तक के नाले भर गए। पानी सड़कों पर बहने लगा। शहर के कई मोहल्लों में जल जमाव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया। वैसे इस बारिश से गन्ने की खेती को सबसे अधिक फायदा हुआ। लेकिन सब्जी की खेती करने वाले किसानों को तेज हवा व बारिश से नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। मंगलवार को हुई इस बारिश ने शहरी इलाकों में नगर निकायों की ओर से ही की गई बरसात पूर्व तैयारी की हवा निकलती दिखी। बारिश के कारण जिला मुख्यालय की सड़कों पर जलजमाव नजारा दिखने लगा। शहर के बस स्टैंड, थाना रोड से रामनाथ शर्मा मार्ग तक, मिज स्टेडियम पथ, इंद्रपुरी मोहल्ला, अधिवक्ता नगर, राजेंद्र नगर, स्टेशन रोड, आर्य नगर, श्रीराम नगर आदि मोहल्ले में सड़क पर कुछ देर के लिए पानी जमा हो गया। लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में सड़क पर जमा बारिश का पानी शाम तक नहीं निकल सका। ऐसे में लोगों को पैदल आने-जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मीरगंज, बरौली व कटेया नप क्षेत्र में भी जलजमाव

मंगलवार को दोपहर बाद हुई की बारिश के बाद मीरगंज, बरौली व कटेया नगर पंचायत क्षेत्रों में भी जल जमाव का नजारा दिखा। नगर निकायों के कई मोहल्ले में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलने को विवश होना पड़ा। नगर निकाय क्षेत्रों में बरसात के पूर्व मानक के अनुरूप नालों की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। ग्रामीण हाट व बाजार कीचड़ से पटे

दोपहर बाद की बारिश के कारण जिले के तमाम हाट व बाजार कीचड़ से पट गए। कई बाजारों में जल जमाव के कारण परेशानी हुई। जिले के सासामुसा बाजार को हाईवे से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गड्ढे में तब्दील हुई सड़क पर कई स्थानों पर पानी भर गया। इसी प्रकार मांझा बाजार, बढ़ेया मोड़, महम्मदपुर बाजार, धर्मपरसा मोड़, दिघवा दुबौली बाजार, मिश्र बतरहां, बंशी बरतहां, मजिरवां, हुस्सेपुर, जलालपुर, कुचायकोट बाजार, राजापुर बाजार, सेमरा बाजार, पंचदेवरी, जमुनहां, बथुआ बाजार व श्रीपुर सहित कई बाजारों में कीचड़ व जल जमाव दिखा।

chat bot
आपका साथी