बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से तीन लाख रुपये के गहने उड़ाए

गोपालगंज शहर के डीएवी हाई स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दुकान खोलने पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:55 PM (IST)
बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से तीन लाख रुपये के गहने उड़ाए
बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से तीन लाख रुपये के गहने उड़ाए

गोपालगंज : शहर के डीएवी हाई स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दुकान खोलने पहुंचे एक आभूषण व्यवसायी से तीन लाख रुपये कीमत के गहने उड़ा लिए। गहना एक झोला में रखा गया था। व्यवसायी झोला नीचे रख कर अपनी दुकान खोल रहे थे। बदमाशों के शिकार बने व्यवसायी का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव निवासी गौतम कुमार सोनी की शहर के डीएवी हाईस्कूल के पास आभूषण की दुकान है। गुरुवार की सुबह गौतम कुमार सोनी घर से झोला में 50 ग्राम सोना तथा तीन किलो चांदी के गहने लेकर बाइक से अपनी दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचने के बाद व्यवसायी बाहइ से उतर कर गहने से भरा झोला अपनी दुकान के सीढ़ी पर रख दिया तथा दुकान खोलने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंच गए। व्यवसायी कुछ समझ पाते इससे पहले की बदमाश झोला उड़ाकर बाइक से फरार हो गए। झोला में तीन लाख रुपये कीमत के गहने रखा था। इस घटना के बाद व्यवसायी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बदमाश इनकी आंखों से ओझल हो गए। इस घटना की सूचना मोबाइल से पुलिस को देने के बाद व्यवसायी गौतम कुमार सोनी फूट फूट कर दुकान के बाहर रोने लगे, जिसे देखकर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। व्यवसायी का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए निकल गई। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि दुकान के आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द की इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी