सांसत में फंसी सोनवलिया के ग्रामीणों की जिदगी, घरों में घुसा पानी

गोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड की हमीदपुर पंचायत के वार्ड चार सोनवलिया गांव के ग्रामीणों के लिए लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है। जलनिकासी नहीं होने से बारिश के पानी से सोनवलिया गांव जलमग्न हो गया है। ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। यह गांव टापू बन गया है। गांव से निकलने वाले रास्ते पर कमर भर पानी बह रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 05:35 PM (IST)
सांसत में फंसी सोनवलिया के ग्रामीणों की जिदगी, घरों में घुसा पानी
सांसत में फंसी सोनवलिया के ग्रामीणों की जिदगी, घरों में घुसा पानी

गोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड की हमीदपुर पंचायत के वार्ड चार सोनवलिया गांव के ग्रामीणों के लिए लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है। जलनिकासी नहीं होने से बारिश के पानी से सोनवलिया गांव जलमग्न हो गया है। ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। यह गांव टापू बन गया है। गांव से निकलने वाले रास्ते पर कमर भर पानी बह रहा है। गांव से बाहर मुख्य सड़क या सारण तटबंध पर जाने वाले रास्ते जलमग्न हो गए हैं। लोगों को कमर भर पानी को पार कर बाजार या अन्य कार्यों के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। भारी जलजमाव के कारण इस गांव के बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह ठप है। पानी में डूबने के डर से अविभावक बच्चों को स्कूल नहीं जाने दे रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हो रही है। शौच से लेकर दिनचर्या की हर कार्यों को महिलाएं बड़ी मुश्किल से निपटा पाती हैं। इस गांव के निवासी सूर्य महतो, हरेंद्र महतो, सुभाष महतो, चंदीप महतो, भोला महतो, तिलक पंडित, छुन पंडित, जनक पंडित, दशरथ पंडित, मोगल पंडित, हीरालाल पंडित, सहित छह दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के जलमग्न हो जाने के कारण सड़कों पर बनाए गए पुलिया से पानी की निकासी बंद हो जाना है। उन्होंने बताया कि राजापट्टी कोठी से खोरमपुर एनएच 27 को जोड़ने वाली सड़क सोनवलिया गांव से होकर गुजरती है। हमीदपुर चीनी मिल से लेकर सोनवलिया ढाला के बीच एक भी पुलिया से पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिसका नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बंद पुलिया को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सभी पुलिया का खुलवाकर पानी की निकासी कराई जाएगी। जलजमाव वाले जगहों पर पुलिया नहीं होने की स्थिति में नई पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी