निर्धारित समय पर चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं होने पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा

गोपालगंज राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर निर्धारित तिथि क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 09:00 PM (IST)
निर्धारित समय पर चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं होने पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा
निर्धारित समय पर चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं होने पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा

गोपालगंज : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर निर्धारित तिथि को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किए जाने पर प्रत्याशियों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रत्याशियों ने रविवार की शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया।

रविवार की शाम विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार शनिवार की शाम चुनाव चिन्ह आवंटित कर इसका प्रकाशन कर देना था। शनिवार की शाम प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रविवार को सुबह दस बजे चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार की शाम सारे प्रत्याशी वापस चले गए। रविवार की सुबह प्रखंड कार्यालय पर प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने की उम्मीद में पहुंचने लगे। दिन के 11 बजे तक प्रत्याशियों की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालय पर जमा हो गई। इस बीच प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन को प्रकाशित नहीं किया गया। शाम होते-होते प्रत्याशियों का धैर्य जवाब देने लगा और तमाम प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय के समरप बनाए गए नामांकन स्थल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच बीडीओ के नामांकन स्थल से अनुपस्थित रहने के बाद प्रत्याशियों का गुस्सा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह एआरओ राघव प्रसाद पर फूटा। प्रत्याशियों ने पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। प्रत्याशियों का कहना था कि वह शनिवार शाम से ही प्रतीक चिन्हों के आवंटन का राह देख रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा रविवार की सुबह दस बजे चुनाव चिन्ह प्रकाशित करने का समय दिया गया था। लेकिन शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटन की सूची प्रकाशित नहीं की गई। जिससे प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वैभव शुक्ला ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से प्रतीक चिन्हों के प्रकाशन में थोड़ी देर हुई है। लेकिन रविवार शाम इसे आनलाइन जारी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह को का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी