नदी में डूबने से किशोरी की मौत

गोपालगंज जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में नदी व पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोरी तथा ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 12:24 AM (IST)
नदी में डूबने से किशोरी की मौत
नदी में डूबने से किशोरी की मौत

गोपालगंज : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में नदी व पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोरी तथा एक बच्ची की मौत हो गई। जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर बैरिया गांव के समीप मवेशियों के लिए चारा काटने गईं चार किशोरी गंडक नदी में डूबने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तीन किशोरियों को नदी से निकाल कर बचा लिया। लेकिन एक किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं भोरे थाना क्षेत्र के खलवा गांव के समीप एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर बैरिया गांव निवासी चार किशोरी मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए गंडक नदी की तरफ गई थीं। चारा काटने के बाद चारों किशोरी नदी के किनारे से होते हुए घर लौट रही थीं। तभी पैर फिसलने से चारों किशोरी नदी में गिर गई। किशोरियों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने अंजनी कुमारी, रीता कुमारी सहित तीन किशोरियों को नदी से निकाल कर बचा लिया। लेकिन ख्वाजेपुर बैरिया गांव निवासी प्रेम सहनी की पुत्री 12 वर्षीय गुड्डी कुमारी को ग्रामीण बचा नहीं सके। नदी में डूबने से गुड्डी कुमारी की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ भोरे थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी पन्नालाल की पत्नी अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची बबली कुमारी के साथ खेत में कार्य करने के लिए जा रही थी। बच्ची मां के साथ पैदल चल रही थी। इसी दौरान रास्ते में बने पुलिया के पास बबली कुमारी पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। महिला के चिखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्ची के शव को पानी भरे गड्ढे से निकाला।

chat bot
आपका साथी