चौथे दिन गंडक नदी की धारा से शिक्षक का शव बरामद

संवाद सूत्रमांझागढ़(गोपालगंज) मांझागढ़ प्रखंड के बलुही पुल के समीप हुए नाव हादसे में डूब गए एक शिक्षक का शव हादसे के चार दिन बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी की धारा से बरामद किया। चार दिन पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव निवासी तथा मांझागढ़ प्रखंड के निमुइया पंचायत के भिगुराय के टोला में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद सहनी नाव से बच्चों वितरित करने वाले चावल को स्कूल में रखने के लिए ले जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
चौथे दिन गंडक नदी की धारा से शिक्षक का शव बरामद
चौथे दिन गंडक नदी की धारा से शिक्षक का शव बरामद

संवाद सूत्र,मांझागढ़(गोपालगंज) : मांझागढ़ प्रखंड के बलुही पुल के समीप हुए नाव हादसे में डूब गए एक शिक्षक का शव हादसे के चार दिन बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी की धारा से बरामद किया। चार दिन पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव निवासी तथा मांझागढ़ प्रखंड के निमुइया पंचायत के भिगुराय के टोला में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद सहनी नाव से बच्चों वितरित करने वाले चावल को स्कूल में रखने के लिए ले जा रहे थे। इस नाव में उनमें अलावे तीन और लोग सवार थे। इसी दौरान बलुही पुल के समीप नाव पलट गई। जिससे शिक्षक सहित चारों लोग गंडक नदी की धारा में डूबने लगे। हादसे को देख स्थानीय गोताखोरों ने तीन लोगों को नदी की धारा से निकाल कर उन्हें बचा लिया। लेकिन शिक्षक को बचाया नहीं जा सका वे पानी में डूब गए। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम शिक्षक की तलाश करने में जुट गई। हादसे के चौथे दिन सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने शिक्षक के शव को गंडक नदी की धारा से बरामद कर उसे बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी