स्वास्थ्य समस्याओं व युवाओं के दायित्व पर छात्रों ने रखे अपने विचार

गोपालगंज। शहर में कमला राय महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:13 PM (IST)
स्वास्थ्य समस्याओं व युवाओं के दायित्व पर छात्रों ने रखे अपने विचार
स्वास्थ्य समस्याओं व युवाओं के दायित्व पर छात्रों ने रखे अपने विचार

गोपालगंज। शहर में कमला राय महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में सेहत केंद्र के तहत स्वास्थ्य समस्याएं एवं युवाओं पर दायित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 13 छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता का अधिकतम अंक 25 था तथा निर्धारित समय 7.00 मिनट था। इसमें छह मिनट के बाद एक मिनट वार्निंग टाइम था। प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना है। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है तथा विभिन्न माध्यमों द्वारा उन्हें नियमित रूप से महाविद्यालय में अपने अध्ययन के लिए उपस्थित होने के लिए प्रेरित करना है । इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें निर्धारित विषय पर अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डा.भारती कुमारी, डा. नूतन गुप्ता तथा अविनाश कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि सेहत केंद्र के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों के तहत नौ सितंबर को स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें स्वास्थ्य मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी । सेहत केंद्र के तहत चल रहे सभी कार्यक्रम पूरा होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर इन कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कमला राय महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रुखसाना खातून, अनवर अली, वीरेश कुमार मांझी, संध्या कुमारी , किरण कुमारी, मणि कुमारी, विकेश कुशवाहा, रत्नेश कुमार, मनीष कुमार, शांभवी कुमारी, पुतुल कुमारी ,पीयूष राज, नवीन कुमार सिंह, अनूप दुबे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरीश चंद सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी