गन्ने के बीज पर राज्य सरकार दे रही किसानों को अनुदान : मंत्री

जागरण संवाददाता गोपालगंज शहर के हरखुआ स्थित चीनी मिल परिसर में गुरुवार को गन्ना उद्योग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:27 PM (IST)
गन्ने के बीज पर राज्य सरकार दे रही किसानों को अनुदान : मंत्री
गन्ने के बीज पर राज्य सरकार दे रही किसानों को अनुदान : मंत्री

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहर के हरखुआ स्थित चीनी मिल परिसर में गुरुवार को गन्ना उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सूबे के गन्ना व उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, खान व भूतत्व मंत्री जनक राम व सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे सिपाया कृषि विज्ञान के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बेहतर गन्ना की खेती करने के तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।

इसके पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गन्ना के बीज का सही चयन ही गन्ना किसानों को आय बढ़ाने का कार्य करेंगी। इसके लिए गन्ना किसानों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देखकर उसका अध्ययन करने के बाद ही खेत में उत्तम क्वालिटी का बीज लगाना चाहिए। ताकि किसानों की आय बढ़ने के साथ साथ चीनी मिल को भी ज्यादा से ज्यादा गन्ना हर साल प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम को वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर बनाने का कार्य किया गया है। इस योजना के तहत कई प्रकार के गन्ने की बीज पर राज्य सरकार अनुदान देने का कार्य कर रही है। योजना में सामान्य वर्ग के लिए प्रति क्विटल 210 व अनुसुचित जन जाति के लिए 240 रुपये अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की राशि सरकार की ओर से सीधे किसानों के बैंक खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान खान व भूतत्व मंत्री जनक राम व सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने भी सरकार के द्वारा गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी डा. वेद नारायण सिंह, किसान सदानंद सिंह, दिवाकर यादव, सुनील साह सहित कई किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी