गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलेगा विशेष कोविड टीकाकरण अभियान : डीएम

बरसात के पूर्व ग्रामीणों को टीका का दोनों डोज देने का निर्देश डीएम ने की कोविड-19 आपदा राहत प्रबंधन की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:39 PM (IST)
गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलेगा विशेष कोविड टीकाकरण अभियान : डीएम
गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलेगा विशेष कोविड टीकाकरण अभियान : डीएम

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोविड-19 आपदा राहत प्रबंधन की बैठक में जिले में बाढ़ से प्रभावित होने वाली सभी पंचायतों में कोविड से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बरसात का मौसम प्रारंभ होने के पूर्व संबंधित इलाके के ग्रामीणों को टीके का दोनों डोज देने का निर्देश जारी करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने को कहा।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कोविड से बचाव को जिले में चल रहे अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में डीएम ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अलावा 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को टीका दिए जाने के कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले के पांच प्रखंडों में बरसात के दिनों में बाढ़ का असर दिखता है। ऐसे में चिन्हित किए गए इलाके के लोगों को बरसात के पूर्व टीका देने आवश्यक है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाके में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को टीके का दोनों डोज उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा इस कार्य में शिक्षकों से लेकर विकास मित्र, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, पीडीएस विक्रेता, आशा, एएनएम व पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया। ताकि टीकाकरण का कार्य जिले में तेजी से किया जा सके। डीएम ने तमाम सरकारी विभाग के कर्मियों को 48 घंटे के अंदर अपने टीकाकरण के लिए अपना निबंधन कराने का निर्देश दिया। ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके। बैठक में एसपी आनंद कुमार तथा जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी