सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने से आगे बढ़ेगा समाज : आदित्य नारायण

गोपालगंज। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजे बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। आज समाज म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:13 PM (IST)
सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने से आगे बढ़ेगा समाज : आदित्य नारायण
सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने से आगे बढ़ेगा समाज : आदित्य नारायण

गोपालगंज। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजे बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। आज समाज में जिस तरह लोगों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर जागरूकता बढ़ी है, उससे देश और समाज के प्रति लोगों कि अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी बढ़ा है। ये बातें पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ने कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबवां में चरित्र कला निर्माण मंच के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बना यह चरित्र निर्माण एवं कला मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद करेगा। इस मंच के माध्यम से गांव समाज के लोग विलुप्त होती कलाओं को भी जिदा रख सकेंगे । उन्होंने कहा कि समाज और देश के निर्माण में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। सामूहिकता का भाव पैदा करने में सांस्कृतिक मंच एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस विद्यालय में बना यह मंच लोगों के भावनाओं के प्रदर्शन का एक सशक्त माध्यम बनेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान ने कहा कि इस मंच के निर्माण से विद्यालय के बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी। विभिन्न अवसरों पर इस मंच के माध्यम से तमाम बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे । इसके पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय , उमेश प्रधान मुखिया अखिलेश शाही तथा अमरेश शाही ने फीता काटकर मंच का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान के लिए दो दर्जन से अधिक समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर पूर्व विधान पार्षद द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश राय, शिवनाथ कुशवाहा, डा. सुनील कुमार, बब्लू राय , आदर्श राय , चंद्रभूषण तिवारी, रामचंद्र खरवार, आमोद पांडेय , विजय पटेल, नरेंद्र मिश्रा, अखिलेश तिवारी, मुन्ना मिश्रा, सुरेश राय, सोनू राय, अजीत कुशवाहा, टुनटुन बरनवाल,राकेश राय, मुकुल राय समेत तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक उदय सरोज त्रिपाठी तथा संचालन राज रोशन राय शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी