कोइनी बाबू टोला में आग लगने से मिठाई की दुकान राख

मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाबूटोला गांव में एक विधवा महिला की मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 05:04 PM (IST)
कोइनी बाबू टोला में आग लगने से मिठाई की दुकान राख
कोइनी बाबू टोला में आग लगने से मिठाई की दुकान राख

गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाबूटोला गांव में एक विधवा महिला की मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान, उसमें रखी गईं मिठाइयां व नगदी सहित हजारों रुपये कीमत की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में विधवा महिला की मिठाई की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ शाहिद अख्तर ने नुकसान का जायजा लेते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

बताया जाता है कि कोइनी बाबू टोला गांव निवासी डोमिना कुवर अपने पति की मौत के बाद गांव के मोड़ के समीप मिठाई की दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थीं। बुधवार को ये अपनी दुकान में बैठी थीं। तभी दोपहर में मिठाई बनाते समय अचानक दुकान में आग लग गई। महिला दुकान से किसी तरह से बाहर निकल शोर मचाने लगीं। इसी बीच आग की लपटें देख मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान व मिठाइयां सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। विधवा डोमिन कुवर ने बताया कि इसी दुकान से होने वाली आय से उनके परिवार को भरण पोषण चल रहा था। दुकान जल जाने से इस महिला के सामने अपना घर परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। बताया जाता है कि लोगों से मिठाई की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ शाहिद अख्तर ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी