गोपालगंज के गांवों में पहुंच रहीं सेविका, लोगों को कर रहीं जागरूक

संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अभियान हुआ तेज डीपीओ कर रहे हैं इस अभियान की लगातार निगरानी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST)
गोपालगंज के गांवों में पहुंच रहीं सेविका, लोगों को कर रहीं जागरूक
गोपालगंज के गांवों में पहुंच रहीं सेविका, लोगों को कर रहीं जागरूक

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिले में कोरोना संक्रमण के हर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। संक्रमण का दायरा प्रत्येक प्रखंड में फैलने के बाद आम लोगों को इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविका व सहायिका ने गांवों में पहुंचकर लोगों को इसके प्रति जागरुक किया। साथ ही घर से आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकलने तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का शत प्रतिशत पालन करने का अनुरोध सेविकाओं ने किया।

आईसीडीएस के डीपीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद आम लोगों को जागरुक करने का अभियान सभी प्रखंड में प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह अभियान चला रहीं हैं। ताकि आम लोगों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि गांवों में पहुंचने वाली सेविका पुरुषों और महिलाओं से अपील करेंगी कि वे घर से निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकलें। बिना मास्क लगाए बाहर जाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्जहोंने बताया कि मास्क लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है। ऐसे में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सेविका व सहायिका आम लोगें से यह अपील करेंगी कि कोरोना का लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से संपर्क करें। कोरोना का जांच नि:शुल्क प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। डीपीओ ने बताया कि कोरोना का संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी और अपनों की जान की रक्षा के लिए अनिवार्य रूप से कोरोना के नियमों का पालन करें। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। ऐसे में 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को चाहिए कि वे सामुदायिक केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में जाकर नि:शुल्क टीका लगवाएं।

chat bot
आपका साथी