हथुआ व थावे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बनेगा अलग वार्ड

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को कोरोना को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने हथुआ व थावे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ ही पोस्ट कोविड मरीजों के लिए सभी तरह की दवा की खरीद पहले से कर लेने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:24 PM (IST)
हथुआ व थावे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बनेगा अलग वार्ड
हथुआ व थावे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बनेगा अलग वार्ड

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को कोरोना को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने हथुआ व थावे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ ही पोस्ट कोविड मरीजों के लिए सभी तरह की दवा की खरीद पहले से कर लेने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बढ़ने पर सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की। डीएम ने वरीय पदाधिकारियों से पंचायत व गांवों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा गांव व पंचायतवार उपलब्ध कराने के साथ ही सभी कोविड प्रभावित गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना से प्रभावित गांवों में लगातार निगरानी रखने के साथ ही इसका भी विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इस काम में जनप्रतिनिधियों की मदद लेने से आसानी होगी। बैठक में अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो तथा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इनसेट

लाभुकों को मिलेगा मई में मुफ्त खाद्यान्न

गोपालगंज : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को मई माह का खाद्यान्न निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि लाभुकों को मई माह का खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना है। इस संबंध में सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया है। सभी कार्डधारियों को इस महीने का राशन बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। - सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी से डीएम ने मांगा कोविड पर विस्तृत प्रतिवेदन

chat bot
आपका साथी