थावे भवानी के गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं ने की देवी ब्रह्माचारिणी की पूजा

जागरण टीम गोपालगंज शारदीय नवरात्र दूसरे दिन शुक्रवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:47 PM (IST)
थावे भवानी के गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं ने की देवी ब्रह्माचारिणी की पूजा
थावे भवानी के गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं ने की देवी ब्रह्माचारिणी की पूजा

जागरण टीम, गोपालगंज : शारदीय नवरात्र दूसरे दिन शुक्रवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में मां थावे भवानी के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुाओं मां भवानी की देवी ब्रह्माचारिणी के रूप में पूजा-अर्चना की। मां भवानी का दर्शन करने के लिए लोग पंक्ति में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। थावे मंदिर के साथ ही लछवार धाम, नकटो भवानी मंदिर तथा घोटा घाट मंदिर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ऐतिहासिक थावे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। दंडाधिकारी के साथ तैनात पुलिस के जवान मंदिर परिसर की हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रहे।

नवरात्र में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में दूर दराज से लोग मां भवानी का दर्शन करते आते हैं। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में आने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन के दस बजे तक मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बढ़ गई। इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। मंदिर के पास बैठ कर लोग दुर्गा सप्तशती का पाठ करते देखे गए। मंदिर परिसर में भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस तथा स्वयंसेवक तैनात दिखे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिला व पुरुष पंक्ति में खड़े होकर बारी का इंतजार करते देखे गए। नवरात्र के दूसरे दिन थावे दुर्गा मंदिर परिसर में वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने के कारण पुलिस चौकस दिखी। वरीय पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश मंदिर परिसर में तैनात जवानों को दिया। इसके साथ ही सड़क जाम जैसी समस्या से निबटने के लिए भी विशेष तौर पर सतर्कता बरतने निर्देश दिया। लोगों की भीड़ को देखते हुए थावे गोलंबर से मंदिर परिसर तक दंडाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मंदिर परिसर में लगाए गए सीसी कैमरे से हर गतिविधियों पर पदाधिकारी नजर बनाए रखा गया। थावे मंदिर के साथ ही लछवार धाम, नकटो भवानी मंदिर, घोटाघाट मंदिर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी