स्काउट एंड गाइड ने थावे जंक्शन पर चलाया स्वच्छता अभियान

सिगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहा स्काउट गाइड का अभियान शनिवार को जंक्शन पर चला। बच्चों ने यात्रियों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 10:29 PM (IST)
स्काउट एंड गाइड ने थावे जंक्शन पर चलाया स्वच्छता अभियान
स्काउट एंड गाइड ने थावे जंक्शन पर चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज) : सिगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहा स्काउट गाइड का अभियान शनिवार को थावे जंक्शन पर पहुंचा। स्वाउट गाइड से जुटे बच्चों ने थावे जंक्शन तथा रेलवे ट्रैक पर फेंकी गई प्लास्टिक की बोतले पालीथिन को उठाकर उसे डिस्पोजेबल बैग में रखा। इस दौरान बच्चों ने यात्रियों से सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील किया।

नहेरू युवा केंद्र तथा युवा कार्यक्रम के तत्वाधान में स्काउट गाइड से जुड़े बच्चे सिगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। यह अभियान पूरे अक्टूबर महीने तक चलेगा। स्वच्छता अभियान पर निकले स्काउट गाइड से जुड़े बच्चे शनिवार को थावे जंक्शन पहुंचे। यहां स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत किया। बच्चों ने रेलवे ट्रैक पर फेंकी गई प्लास्टिक की बोतलें तथा पालीथिन के बैग को उठाकर उसे डिस्पोजल बैग में रखा। बच्चों को साफ सफाई करते देख कुछ यात्रियों ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान बच्चों ने यात्रियों को सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति उन्हें जागरूक किया। बच्चों ने यात्रियों से सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील किया। इस अभियान में स्काउट के

जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव, हरिशंकर चौधरी, संदीप कुमार महतो, करण कुमार शर्मा, सूरज कुमार सिंह , मोहम्मद रिजवान, अनूप कुमार, ऋतिक कुमार, छोटू कुमार, रजनीश कुमार सहित तमाम बच्चे शामिल रहे। --------------

- रेलवे ट्रैक पर पालीथिन व प्लास्टिक उठाते रहे स्काउट से जुड़े बच्चे

- रेलवे ट्रैक पर फेंकी गईं प्लास्टिक की बोतलें व पालीथन बैग को उठाया

chat bot
आपका साथी