Sasaram News: शिवपुर मुखिया प्रत्याशी पर हमला मामले में पूर्व मुखिया समेत 14 पर प्राथमिकी

सासाराम के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला के मामले में 14 नामजद सहित 50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यहां 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:45 PM (IST)
Sasaram News: शिवपुर मुखिया प्रत्याशी पर हमला मामले में पूर्व मुखिया समेत 14 पर प्राथमिकी
पंचायत चुनाव को ले दो पक्षों में बढ़ा तनाव, एक गिरफ्तार। सांकेतिक तस्‍वीर।

बिक्रमगंज (रोहतास), संवाद सहयोगी। थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में बुधवार को मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला के मामले में श्वेता सिंह की सास कमलावती देवी के बयान पर 14 नामजद सहित 50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नामजद आरोपितों में एक पूर्व मुखिया भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में शिवपुकार राय को गिरफ्तार किया है तथा उनके घर से दो दोनाली व एक एकनाली देसी कट्टा, एक रेगुलर दोनाली बंदूक, 51 कारतूस जब्त किया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि  दर्ज प्राथमिकी में कमलावती देवी ने कहा है कि उनकी बहू श्वेता सिंह शिवपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हैं। बुधवार को वे वरुणा निवासी रितेश राय के घर एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। इसी दौरान वरुणा गांव में करीब 50 लोगों ने हथियार लेकर हमला बोल दिया और अंधाधुंध फायङ्क्षरग करने लगे। मैं, मेरी बहू और अन्य समर्थक जो साथ गए थे किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

दर्ज प्राथमिकी में वरुणा निवासी कामेश्वर राय, नन्हक राय, भोले शंकर राय, प्रभात राय, शशिकांत राय, मठिया निवासी पूर्व मुखिया मदन सिंह उनके भाई ददन सिंह, पुत्र चंद्रकांत कुमार व भतीजा कमलकांत कुमार, बरुणा निवासी केदार राय, रजनीश राय शिवपुर टोला निवासी ग्रामराजेश कुमार, मुकेश कुमार, विजेंद्र सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में  मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह पर बुधवार को हमला हुआ था व दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी। उनके काफिले में शामिल एक स्कार्पियो को हमलावरों ने जला दिया था, जबकि एक स्कार्पियो पर कई गोलियां भी लगी थी। यहां पंचायत चुनाव 24 अक्टूबर को होना है। एसडीपीओ शशिभूषण सिंह स्वयं भी इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। शिवपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया अमित सिंह की पत्नी श्वेता सिंह औऱ पूर्व मुखिया की पत्नी सुनैना देवी इस बार चुनाव लड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी