लगातार तीसरे दिन सुनसान दिखीं गोपालगंज शहर की सड़कें

सुबह के समय खुली दुकानों को बंद कराने में पुलिस ने दिखाई सख्ती फल व सब्जी की दुकानों पर भी कम संख्या में पहुंचे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:20 PM (IST)
लगातार तीसरे दिन सुनसान दिखीं गोपालगंज शहर की सड़कें
लगातार तीसरे दिन सुनसान दिखीं गोपालगंज शहर की सड़कें

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए तीन दिनों के वीकेंड लॉकडाउन का तीसरे दिन सोमवार को भी व्यापक असर दिखा। लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण शहर की सड़कें सुनी रहीं। दुकानें भी बंद रहीं। कुछ इलाकों में सुबह किराना दुकानें खुलने की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। इसका असर यह हुआ कि कुछ ही देर के बाद दुकानें फिर बंद हो गईं। इस बीच कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खुली फल व सब्जी की दुकानों पर भी लोग काफी कम संख्या में पहुंचे। ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें सोमवार को बंद रहीं।

सोमवार को वीकेंड लॉकडाउन के तीसरे दिन शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण हाट बाजार में कुछ दुकानें खुलीं। ऐसे में सुबह से ही पुलिस सड़क पर उतरी गई। लेकिन पुलिस को वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी। दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें बंद कर दी। जिला मुख्यालय के आसपास के इलाके में कुछ दुकानें खुली देखकर पुलिस ने उन्हें बंद करा दिया। साथ ही दुकानदारों को वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई। जिला मुख्यालय के मौनिया चौक, डाकघर चौक, पुरानी चौक, थावे रोड, मेन रोड आदि इलाके की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। शहर के आंबेडकर चौक तथा आसपास के इलाके में दवा की दुकानें अधिक होने के कारण यहां कुछ लोग दवा दुकानें पर आते जाते दिखे। इस दौरान पुलिस बल शहर के आंबेडकर चौक के आसपास के इलाकों में तैनात दिखा। इनसेट

बंदी को मिला आम लोगों का सहयोग

गोपालगंज : सप्ताह में दो दिनों की बंदी के बाद तीसरे दिन भी आम लोगों ने सहयोग किया। सोमवार को भी लोग घरों से काफी कम संख्या में निकले। कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार के कारण पिछले एक पखवारे से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन के प्रयास में सोमवार को भी दिखे। लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाके में मौजूद हाट बाजारों में भी दुकानें बंद रहीं। इसके लिए पुलिस को कोई विशेष मशक्कत नहीं करनी पड़ी। 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया। कुछ लोग सड़कों पर निकले। जिन्हें पुलिस ने दबाव देकर घर वापसी का रास्ता दिखा दिया। कुछ चौक-चौराहों पर छोटी दुकानें खुलीं, तो प्रशासन ने दुकानदारों को दुकानों को बंद करने के लिए विवश कर दिया। दुकानें बंद रहने के कारण लोग भी घरों से बाहर कम दिखे। इनसेट

प्रशासन ने जारी किया है तीन दिनों के बंदी का आदेश

गोपालगंज : प्रशासनिक स्तर पर सप्ताह में तीन दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को बंदी का आदेश जारी किया गया है। फिलहाल यह आदेश 15 मई तक के लिए जारी किया गया है। इस बीच अब सप्ताह में केवल चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक दुकानें खुलेंगी। एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सप्ताह में तीन दिनों के बंदी के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी