राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी

गोपालगंज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत की खबर मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:56 PM (IST)
राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी
राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी

गोपालगंज : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत की खबर मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमानत मिलने को सत्य की जीत करार दिया। राजद सुप्रीमो के जमानत मिलने पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने लालू यादव के जमानत मिलने को न्याय की जीत बताते हुए कहा कि लालू यादव की मिली जमानत का पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करते हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो को बेवजह इस मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि आज जमानत मिली है, हमें उम्मीद है कि ऊपरी अदालत से उन्हें बरी करने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, अरविद कुमार पप्पू, महासचिव मो. सोनू, सचिव अनिल कुमार प्रजापति, गुफरान रशीद मिटू, संजीव सिंह, राहुल यादव मौजूद थे। दूसरी ओर शहर के पुरानी चौक मोहल्ले में लालू यादव को जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय वैश्य युवा महासभा के जिलाध्यक्ष प्रत्युष कुमार प्रवीण के नेतृत्व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर अभय यादव, नगर अध्यक्ष रविन्द्र महतो, राजन साह, धनजय यादव, कमलेश यादव, इंद्रजीत साहू, राजेश सोनी सुरेंद्र महतो, विष्णु महतो, मुना रहमान, सोनू गुप्ता, दीपू सोनी मौजूद थे।

लालू प्रसाद के पैतृक गांव में लोगों ने जतायी खुशी

फुलवरिया (गोपालगंज) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद शनिवार को फुलवरिया प्रखंड में जश्न का माहौल दिखा। इस बीच लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना किया। लालू प्रसाद यादव के भतीजा नीतीश कुमार यादव ने बताया कि यह सामाजिक न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि उनके पैतृक गांव के लोग तथा परिवार के सदस्य लंबे समय से इस समय का इंतजार कर रहे थे। इस मौके पर सुदर्शन यादव, अमीर यादव, प्रकाश कुमार, राजू रंजन, महेश बाहुबली, अशोक यादव, विशाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी