गोपालगंज में टूट रहा रिकार्ड, 15 दिन में 913 मिले कोरोना पॉजिटिव

08 अप्रैल के बाद तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा 3000 से अधिक लोगों की प्रत्येक दिन हो रही कोविड जांच।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:52 PM (IST)
गोपालगंज में टूट रहा रिकार्ड, 15 दिन में 913 मिले कोरोना पॉजिटिव
गोपालगंज में टूट रहा रिकार्ड, 15 दिन में 913 मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : प्रशासनिक स्तर पर पाबंदियां लागू होने के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में जिले में 913 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इस अवधि में सात लोगों की मौत भी हो गई। मृतकों के अधिवक्ता, बैंक कर्मी तथा व्यवसायी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले आठ अप्रैल के बाद जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है।

वैसे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत होली के पूर्व ही प्रारंभ हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि होली के पूर्व जिले में काफी कम संख्या में कोविड संक्रमित मिल रहे थे। होली के बाद शुरुआती एक सप्ताह तक इसकी रफ्तार कम रही। लेकिन आठ अप्रैल से संक्रमण की रफ्तार में अचानक बढ़ोत्तरी होने के बाद संक्रमण के सभी पुराने आंकड़े टूट गए। अक्टूबर 2020 के बाद जिले में अचानक संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पाबंदियां लागू की गई हैं। मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के नियम को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सका है। इधर संक्रमण का दायरा बढ़ने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कोविड जांच की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में औसतन तीन हजार लोगों की प्रत्येक दिन कोविड जांच की जा रही है। इनमें एंटीजन किट के अलावा अरटीपीसीआर जांच भी शामिल है।

इनसेट

मार्च के प्रारंभ में शून्य पर था आंकड़ा

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च महीने के प्रारंभ में जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या शून्य पर पहुंच गई थी। फरवरी माह के प्रारंभ में मात्र दो लोग जिले में कोरोना संक्रमित मिले थे। वर्तमान समय में जिले में कोविड के एक्टिव केस की संख्या साढ़े सात सौ के आंकड़े को भी पार कर गई है।

इनसेट

कोरोना संक्रमित मिलने के 15 दिनों के आंकड़े

04 अप्रैल 06

05 अप्रैल 06

06 अप्रैल 12

07 अप्रैल 10

08 अप्रैल 38

09 अप्रैल 15

10 अप्रैल 32

11 अप्रैल 71

12 अप्रैल 35

13 अप्रैल 108

14 अप्रैल 105

15 अप्रैल 89

16 अप्रैल 91

17 अप्रैल 120

18 अप्रैल 160

chat bot
आपका साथी