गोपालगंज में मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे प्राइवेट एंबुलेंस चालक

सरकार ने प्राइवेट एंबुलेंस का निर्धारित किया है किराया अब भी मनमाना किराया ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस चालक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:51 PM (IST)
गोपालगंज में मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे प्राइवेट एंबुलेंस चालक
गोपालगंज में मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे प्राइवेट एंबुलेंस चालक

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सरकार के प्राइवेट एंबुलेंस को किराया निर्धारित कर दिया है। लेकिन सरकार के किराया निर्धारित करने का असर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों पर कितना पड़ा है, वह इस मरीज के साथ हुए वाक्या से ही पता चल जाता है। सिधवलिया प्रखंड के शेरिया गांव निवासी रजिया बेगम की तबीयत बिगड़ने पर स्वजन इनका इलाज करने के लिए उन्हें लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे। करीब छह घंटे इलाज चलने के बाद इस महिला की तबीयत में काफी सुधार होने चिकित्सक ने इन्हें इमरजेंसी वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया। महिला मरीज को घर ले जाने के लिए स्वजनों ने प्राइवेट एंबुलेंस चालक से संपर्क किया। प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने 45 किलोमीटर दूरी के लिए 35 सौ रुपये मांगा। स्वजनों के साथ चालक की काफी देर तक किराया को लेकर नोकझोंक होती रही। इस दौरान कुछ लोगों के समझाने के बाद एंबुलेंस चालक 32 सौ रुपये में मरीज को लेकर जाने को तैयार हो गया। मरीज रजिया बेगम के स्वजनों ने बताया कि सरकार ने 50 किलोमीटर दूरी के लिए एंबुलेंस के रूप में चल रहे छोटे वाहनों का किराया 15 सौ रुपये निर्धारित किया है। लेकिन उससे कम दूरी के लिए भी प्राइवेट एंबुलेंस चालक सरकार से निर्धारित किराया से दोगुना से अधिक किराया वसूल रहे हैं। ये लोग तो महज उदाहरण भर हैं। सरकार के किराया निर्धारित करने के बाद भी प्राइवेट एंबुलेंस चालकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने से प्राइवेट एंबुलेंस चालक बाज नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा कि प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को सरकार से निर्धारित किराया का हर हाल में पालन करना होगा। अगर प्राइवेट एंबुलेंस चालक निर्धारित किराया से अधिक किराया मांग रहे हैं तो लोग इसकी तत्काल सूचना दें। अधिक किराया मांगने वाले एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी