गोपालगंज के चनावे जेल प्रशासन की पहल पर कैदियों के स्वजनों का मिला साथ

482 कैदियों के स्वजनों ने भेजे आधार कार्ड वैक्सीनेशन के लिए जेल प्रशासन ने जारी किया है वाट्सएप नंबर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:35 PM (IST)
गोपालगंज के चनावे जेल प्रशासन की पहल पर कैदियों के स्वजनों का मिला साथ
गोपालगंज के चनावे जेल प्रशासन की पहल पर कैदियों के स्वजनों का मिला साथ

संवाद सूत्र, थावे(गोपालगंज) : चनावे मंडलकारा में बंद सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जेल प्रशासन की पहल पर कैदियों के स्वजनों का साथ मिला है। जेल प्रशासन से जारी मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से अब तक 482 कैदियों के स्वजनों ने उनका आधार कार्ड नंबर भेज दिया है। वाट्सएप से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र मंगाने के लिए मोबाइल नंबर जारी करने के साथ ही जेल प्रशासन कैदियों से उनके स्वजनों का मोबाइल नंबर पूछकर उन्हें कैदियों का आधार कार्ड भेजने के लिए कॉल भी कर रहा है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि चनावे मंडलकारा में बंद सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए मोबाइल नंबर जारी कर कैदियों के स्वजनों व अधिवक्ताओं से उनका आधार कार्ड का नंबर भेजने की अपील की गई है। इस अपील पर कैदियों के स्वजनों का पूरा साथ मिला है। अब तक 482 कैदियों के स्वजनों ने वाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड नंबर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जेल में अब तक 228 कैदियों को कारोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिन कैदियों का आधार कार्ड की छाया प्रति अब तक प्राप्त नहीं हुई है, उनके स्वजनों को कॉल कर आधार कार्ड की छाया प्रति भेजने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से कैदी हैं, खास कर महिया कैदी, जिन्हें अपने स्वजनों का मोबाइल नंबर याद नहीं हैं, उनके स्वजनों के पास अन्य माध्यम से कैदी का आधार कार्ड की छाया प्रति भेजने के लिए सूचना पहुंचाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी