स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जागरण टीम गोपालगंज आठवें चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का लेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 11:16 PM (IST)
स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जागरण टीम, गोपालगंज : आठवें चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का लेकर रविवार को पुलिस ने थावे व मांझा प्रखंड के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से बगैर किसी दबाव के बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की।

मांझा प्रखंड के दियारा इलाके में पुलिस ने स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर फलैग मार्च कर आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की। बताया जाता है प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को प्रखंड के 20 पंचायत के लिए होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस की टीम निमुईया व गौसिया पंचायत के दियारा इलाके के साथ कोइनी, धर्मपरसा, छितौली, साहपुर, बंगरा, भड़कुइया, धामापाकड़ आदि गावों से होकर गुजरी। उधर पंचायत चुनाव को लेकर थावे थाना क्षेत्र के कई गांवों में थानाध्यक्ष किरण शंकर, सीओ सिद्धनाथ सिंह और बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान घातक दस्ता टीम भी शामिल था। उन्होंने बताया कि जगमलवा, पैठानपट्टी, मिरलीपुर, एकडेरवा, फुलुगनी, लछवार, धतीवना, बेदूटोला, चनावे, रामचंद्रपुर, भुसाव व थावे बाजार आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मत देने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का बाधा पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बुधवार को प्रखंड में मुखिया के 11, सरपंच के 11, बीडीसी के 15, जिला परिषद एक, ग्राम पंचायत सदस्य 147 और ग्राम कचहरी पंच के 86 पदों का चुनाव कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी