प्राचार्य का पुतला फूंक छात्रों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : छात्रों से पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली करने तथा छात्रों को बेवजह परेशान करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:12 PM (IST)
प्राचार्य का पुतला फूंक छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्राचार्य का पुतला फूंक छात्रों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : छात्रों से पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली करने तथा छात्रों को बेवजह परेशान करने से आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को शहर के कमला राय महाविद्यालय के प्राचार्य का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। इस मौके पर अपने संबोधन में जन अधिकार छात्र परिषद के के अध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन आए दिन छात्रों को बिना किसी कारण के परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का पंजीयन हो चुका है, उस छात्र से भी 960 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेसर के जिम्मे हजारों छात्रों के सत्यापन का कार्य सौंप दिया गया है। जिसके कारण छात्रो की भीड़ बढ़ने से प्रत्येक दिन कॉलेज में अफरातफरी का माहौल कायम हो रहा है। उन्होंने कॉलेज में शौचालय तथा पीने के लिए पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में छात्र नेता ¨प्रस यादव, गुफरान अख्तर, मोहम्मद अफजल, सुनील ¨सह, मुकेश कुमार, अंकित यादव, जावेद अली, संदीप कुमार राम, आदिल, फरमान सहित कई छात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी