धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बाजार रहे गुलजार

गोपालगंज धनतेरस पर शहर से लेकर कस्बाई बाजार गुलजार रहा। मंगलवार को बाजार में सामानो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 09:14 PM (IST)
धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बाजार रहे गुलजार
धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बाजार रहे गुलजार

गोपालगंज : धनतेरस पर शहर से लेकर कस्बाई बाजार गुलजार रहा। मंगलवार को बाजार में सामानों की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ से चहल-पहल बनी रही। धनतेरस पर लोगों ने बर्तन से लेकर इलेक्ट्रानिक्स सामानों की जमकर सामानों की खरीदारी किया। मिठाई, कपड़े व ज्वेलरी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही। धनतेरस पर नए सामानों की खरीदारी करने की सदियों पुरानी परंपरा इस बार भी पूरे उत्साह के साथ कायम रही।

मंगलवार को धनतेरस के लेकर शहर से लेकर कस्बाई व ग्रामीण इलाके के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचे से रौनक बढ़ गई। बच्चों के साथ बाजार निकले लोगों ने घर की जरुरत व हैसियत के अनुसार नए सामान की जमकर खरीदारी किया। धनतेरस को लेकर शहर से लेकर कस्बों के बाजारों में चहल-पहल दिखी। पूरे दिन ज्वेलरी व बर्तन की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। भीड़ भी ऐसी कि हरेक मार्ग पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पर्व को देखते हुए सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित तमाम बाजारों में चहल-पहल अधिक रही। दोपहर बाद दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। शाम होते ही दुकान से लेकर बाजारों में खरीदारी को लोग उमड़ पड़े। धनतेरस को लेकर सोना चांदी की दुकानों से लेकर बर्तनों की दुकानें भी सड़क के किनारे सजी पड़ी थी। सर्वाधिक भीड़ ज्वेलरी व बर्तन की दुकानों पर देखने को मिली। इस दौरान बच्चों के आकर्षण का केंद्र पटाखों की दुकानें बनी रहीं वहीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। इस बार ज्वेलरी की दुकानों पर लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों के अलावा चांदी के नोट भी उपलब्ध थे। परंपरा के अनुसार धनतेरस पर अमीर हो या गरीब, हर तबके के लोगों ने अपने साम‌र्थ्य अनुसार बर्तन अथवा चांदी का सामान खरीदा। इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर भी जमकर हुई खरीद बिक्री

गोपालगंज : धरतेरस के मौके पर इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। इन दुकानों पर पूरे दिन खरीद व बिक्री का कार्य चला। सबसे अधिक इलेक्ट्रानिक्स सामान की बिक्री हुई। इलेक्ट्रानिक्स सामान के दुकानदारों के अनुसार दो करोड़ से अधिक के सामानों की बिक्री हुई। शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में इन सामानों की मांग अधिक रही। एलइडी टीवी, वाशिग मशीन, म्यूजिक सिस्टम, मिक्सर, ग्राइंडर, फ्रीज, आयरन, मोबाइल सेट तथा अन्य समानों की खरीद पूरे दिन चली। इलेक्ट्रानिक्स सामानों पर छूट का लोगों ने पूरे दिन लाभ उठाया। दो हजार व पांच सौ के चांदी के नोट की हुई खूब बिक्री

गोपालगंज : धनतेरस के मौके पर चांदी के बने सामानों की भी खूब बिक्री हुई। इस बार भी लोगों के आकर्षण में चांदी के नोट रहे। पांच, दस, बीस व सौ रुपये की शक्ल में मौजूद चांदी के सिक्के सोना-चांदी की दुकानों में लोगों ने खूब खरीदारी किया। लेकिन लोगों का आकर्षण इस बार सबसे अधिक पांच सौ व दो हजार के नए नोटों की शक्ल में चांदी के नोट रहे। अलावा इसके ज्वेलरी दुकानों पर पांच ग्राम व दस ग्राम के पुराने सिक्के तथा नए लक्ष्मी गणेश के सिक्कों की भी लोगों ने खरीद की। सोने के सिक्कों की भी खासी मांग दिखी।

chat bot
आपका साथी