दियारे में पायलट चैनल से लोगों को मिली राहत : विधायक

दियारा इलाके में बाढ़ व गंडक नदी के कटाव से लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से बनाया गया पायलट चैनल पूरी तरह से सफल रहा है। सदर प्रखंड के मकसुदपुर से मंझरिया तक करीब चार किलोमीटर लंबा बने इस पायलट चैनल के निर्माण होने के बाद गंडक नदी के किनारे रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:08 PM (IST)
दियारे में पायलट चैनल से लोगों को मिली राहत : विधायक
दियारे में पायलट चैनल से लोगों को मिली राहत : विधायक

गोपालगंज। दियारा इलाके में बाढ़ व गंडक नदी के कटाव से लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से बनाया गया पायलट चैनल पूरी तरह से सफल रहा है। सदर प्रखंड के मकसुदपुर से मंझरिया तक करीब चार किलोमीटर लंबा बने इस पायलट चैनल के निर्माण होने के बाद गंडक नदी के किनारे रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। सदर विधायक सुभाष सिंह ने एनडीआरफ टीम के अधिकारी के साथ पायलट चैनल के निरीक्षण के बाद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पायलट चैनल के रास्ते हो रही गंडक नदी का बहाव हो रहा है। जिससे इलाके में गंडक नदी के कटाव का खतरा कम हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले मानसून आने के बाद गंडक नदी के तट पर रहने वाले लोगों को चिता सताने लगती थी कि गंडक नदी कटाव करेगी। लेकिन बिहार सरकार की ओर से दियारा में चार किलोमीटर लंबा पायलट चैनल का निर्माण किया गया। पायलट चैनल के निर्माण होने के बाद अब गंडक नदी का धारा अपने आप परिवर्तन हो रहा है। इससे गंडक नदी के तट पर रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी