कबाड़ की दुकान से हथुआ चीनी मिल से चुराए गए पा‌र्ट्स बरामद

गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में एनएच 531 के किनारे स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर एसडीओ उपेंद्र पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों तथा पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में दुकान से मीरगंज स्थित बंद पड़े हथुआ चीनी मिले से चुराए गए काफी मात्रा में लोहे का पा‌र्ट्स बरामद किया गया। इस मामले में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुकानदान फरार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:46 PM (IST)
कबाड़ की दुकान से हथुआ चीनी मिल से चुराए गए पा‌र्ट्स बरामद
कबाड़ की दुकान से हथुआ चीनी मिल से चुराए गए पा‌र्ट्स बरामद

गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में एनएच 531 के किनारे स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर एसडीओ उपेंद्र पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों तथा पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में दुकान से मीरगंज स्थित बंद पड़े हथुआ चीनी मिले से चुराए गए काफी मात्रा में लोहे का पा‌र्ट्स बरामद किया गया। इस मामले में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुकानदान फरार हो गया है।

बताया जाता है कि जिलाधिकारी डा.नवल किशोर चौधरी को सूचना मिली कि मीरगंज में स्थित बंद पड़े हथुआ चीन मिली से चुराये गए भारी मात्रा में लोहा के पा‌र्ट्स चनावे में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में रखा गया है। इस सूचना पर डीएम ने थावे बीडीओ मनीष कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम के आदेश पर बुधवार की देर शाम बीडीओ मनीष कुमार सिंह तथा सीओ सिद्धनाथ सिंह ने पुलिस के साथ चनावे गांव में एनएच 531 के किनारे स्थित कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी किया, लेकिन दुकान बंद मिली। इसको देखते हुए बीडीओ ने दुकान को सील कर दिया। इसी बीच गुरुवार को थावे पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल ने थावे बीडीओ, सीओ व पुलिस के साथ चनावे स्थित कबाड़ी की दुकान पर फिर छापेमारी की। एसडीओ ने सील तोड़वाकर दुकान की तलाशी ली। दुकान में हथुआ चीनी मिल से चुराए गए वायलर के पा‌र्ट्स, कटर पा‌र्ट्स, मशीन, केविन पा‌र्ट्स, वोल्डर पा‌र्ट्स व छज्जा का पा‌र्ट्स सहित अन्य लोहे का सामान बरामद किया गया। इस मामले में एसडीओ के निर्देश पर कबाड़ी दुकानदार थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी प्रहलाद महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुकानदार फरार हो गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी