गोपालगंज में आए प्रवासियों का डाटा तैयार करेंगे पंचायत सचिव

गांवों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को दिया जाएगा मास्क बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:08 PM (IST)
गोपालगंज में आए प्रवासियों का डाटा तैयार करेंगे पंचायत सचिव
गोपालगंज में आए प्रवासियों का डाटा तैयार करेंगे पंचायत सचिव

संवाद सूत्र, मांझा(गोपालगंज) : कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ रही संख्या से प्रशासन की चिता बढ़ गई है। गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब दूसरे प्रांतों से अपने गांव लौटे प्रवासियों का डाटा तैयार किया जाएगा। यह जिम्मेदारी पंचायत सचिवों तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों को सौंपी गई है। इसके साथ ही गांवों में सभी लोगों के बीच मास्क वितरित करने के साथ सभी गांवों में प्रशासन सैनिटाइजर का छिड़काव कराएगा। सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अजीत कुमार ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए विस्तार से चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अब गांवों तक फैलने लगी है। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा की गई। बीडीओ ने वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इनसेट

प्रतिदिन दस हजार मास्क बनाएंगी जीविका दीदी

मांझा(गोपालगंज) : गांवों में पंचायतों के माध्यम से जीविका दीदियों के बनाए गए मास्क का वितरण किया जा रहा है। अभी प्रखंड की पैठानपट्टी, आदमापुर, कोइनी, मधुसरेया, पुरैना पंचायतों में जीविका समूह से जुड़ीं जीविका दीदियां मास्क बना रही हैं। ये प्रति मास्क तीन रुपये से लेकर पांच रुपये में तैयार कर उसे प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा रही हैं। प्रखंड कार्यालय से मास्क पंचायतों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पंचायतों के माध्यम से गांवों में लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है। बीपीएम हेमंत कुमार ने बताया कि अभी जीविका दीदियां प्रतिदिन पांच हजार मास्क तैयार कर रही हैं। अब वे प्रतिदिन दस हजार मास्क बनाएंगी।

chat bot
आपका साथी