सदर अस्पताल में अब पाइपलाइन से होगी आक्सीजन की सप्लाई

अब सदर अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन के लगाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर ढोने की मजबूरी खत्म होगी। जल्द ही पाइपलाइन से मरीजों के बेड तक आक्सीजन मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:24 PM (IST)
सदर अस्पताल में अब पाइपलाइन से होगी आक्सीजन की सप्लाई
सदर अस्पताल में अब पाइपलाइन से होगी आक्सीजन की सप्लाई

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : अब सदर अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन के लगाने के लिए आक्सीजन सिलिडर को उठाकर इधर से उधर नहीं ले जाना पड़ेगा। अब सदर अस्पताल में पाइपलाइन से आक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तथा महिला वार्ड मे पाइप लाइन लगाने का काम पूरा हो गया है। अगले महीने से इन दोनों वार्ड में पाइल लाइन से आक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

कोरोना की दूसरी लहर में सांस लेने में दिक्कत से संबंधित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जिससे आक्सीजन सिलिडर की उपलब्धता को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ा था। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल पाइल लाइन से आक्सीजन की सप्लाई शुरू करने की पहल किया। इस पहल के तहत सदर अस्पताल परिसर में आक्सीजन जनरेटर मशीन लगाई गई। मशीन लगाए जाने के बाद पाइल लाइन लगाने का काम शुरू किया गया। अब सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा महिला वार्ड में पाइप लाइन लगाने का काम पूरा हो गया है। डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के कुल 36 बेड व महिला वार्ड में 20 बेड तक आक्सीजन सप्लाई करने के लिए पाइप लाइन लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसका ट्रायल भी कर दिया गया है। नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह से पाइप लाइन से आक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में बने ट्रामा सेंटर में पाइप लाइन से आक्सीजन सप्लाई करने के लिए काम चल रहा है। जल्द की काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रामा सेंटर में भी पाइल लाइन से सभी बेड तक आक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। ----------------

- अगले महीने से इमरजेंसी व महिला वार्ड में शुरू हो जाएगी आक्सीजन की सप्लाई

chat bot
आपका साथी