गोपालगंज में 12 दिन में दोगुना से अधिक हुई संक्रमित लोगों की संख्या

इस अवधि में 3420 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर अप्रैल माह के दौरान 3155 लोग मिले से कोरोना संक्रमित।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:06 PM (IST)
गोपालगंज में 12 दिन में दोगुना से अधिक हुई संक्रमित लोगों की संख्या
गोपालगंज में 12 दिन में दोगुना से अधिक हुई संक्रमित लोगों की संख्या

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : मई माह के दौरान कोरोना संक्रमण ने रिकार्ड तोड़ दिया है। होली के बाद तेज हुई संक्रमण की रफ्तार मई माह के दौरान अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। आलम यह कि मई माह के शुरुआती 12 में ही संक्रमण की रफ्तार दोगुना से भी अधिक हो गई। इस अवधि में जिले में 3779 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 3420 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। 12 दिनों की अवधि में कोरोना से 13 लोगों की जान जाने की प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार मार्च माह के प्रथम सप्ताह में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य पर थी। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का दोबारा मिलना प्रारंभ हुआ। शुरुआती एक सप्ताह तक यह संख्या काफी कम रही। लेकिन पांच अप्रैल के बाद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा। अप्रैल माह के दौरान पूरे जिले में कुल 3155 लोग कोरोना संक्रमित मिले। मई माह से कोविड संक्रमितों के मिलने का ग्राफ और बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मई माह के शुरुआती 12 दिनों में 3779 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अप्रैल माह के तीस दिनों का आंकड़ा मई माह के शुरुआती 12 दिनों में दोगुना हो गया। विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल व मई माह में कोविड संक्रमित मिले लोगों में से 3420 लोगों ने कोरोना को मात भी दिया है।

इनसेट

मई माह में कब मिले कितने कोरोना संक्रमित

1 मई 238

2 मई 300

3 मई 286

4 मई 280

5 मई 315

6 मई 306

7 मई 315

8 मई 283

9 मई 168

10 मई 507

11 मई 362

12 मई 419

chat bot
आपका साथी