भोरे में चार सौ तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

भोरे में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब चार सौ तक पहुंच गई है। बताया जाता है कि भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया। इस कैंप में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कुल 195 लोगों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:22 PM (IST)
भोरे में चार सौ तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
भोरे में चार सौ तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

भोरे (गोपालगंज) : भोरे में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब चार सौ तक पहुंच गई है। बताया जाता है कि भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया। इस कैंप में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कुल 195 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें शिवराजपुर, नदवा, कोरेया और बंगरा बाजार के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि भोरे में कुल चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी लोगों को हथुआ स्थित कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी