अब वजूद में आएगा नवगठित हथुआ नगर पंचायत, तैनात होंगे प्रशासक

हाल ही में गठित किए गए हथुआ नगर पंचायत अब वजूद में आ जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:48 PM (IST)
अब वजूद में आएगा नवगठित हथुआ नगर पंचायत, तैनात होंगे प्रशासक
अब वजूद में आएगा नवगठित हथुआ नगर पंचायत, तैनात होंगे प्रशासक

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : हाल ही में गठित किए गए हथुआ नगर पंचायत अब वजूद में आ जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर इस नगर पंचायत के लिए प्रशासक नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अपर समाहर्ता स्तर के किसी पदाधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर उन्हें नगर पंचायत की जिम्मेदारी सौंपर जाएगी। ताकि संबंधित नगर पंचायत में वार्ड के गठन से लेकर पदों के आरक्षण तक की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में जिले में चार नगर निकाय शामिल हैं। इन चार नगर निकायों में गोपालगंज को नगर परिषद तथा मीरगंज, बरौली व कटेया को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त था। इनमें से मीरगंज नगर पंचायत में तीन पंचायतों के पांच गांवों को शामिल कर इसे नगर परिषद में उत्क्रमित कर दिया गया। इस नगर पंचायत में शामिल गांवों में बरवां कपरपुरा पंचायत के पीपरा खास, संवरेजी पंचायत के नरइनिया व राजापुर तथा महैचा पंचायत के सलेमपट्टी व महैचा गांव शामिल हैं। अलावा इसके सरकार ने नए हथुआ नगर पंचायत का गठन करने का निर्णय लिया। इस नगर पंचायत के गठन के बाद इसकी बकायदा अंतिम रूप से अधिसूचित कर दिया गया। ताकि यह नगर पंचायत वजूद में आ सके। नगर पंचायत के अधिसूचित होने के बाद निदेशक, नगरपालिका प्रशासन ने हथुआ नगर पंचायत के लिए बकायदा प्रशासक नियुक्त करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है। ताकि हथुआ नगर पंचायत का गठन कर चुनाव प्रक्रिया आदि को कराया जा सके। ---------------

नवगठित हथुआ नगर पंचायत में इन गांवों को किया गया शामिल

सरकार ने गोपालगंज जिले के पांचवें नगर निकाय के रूप में हथुआ को नगर पंचायत का दर्जा किया है। हथुआ नगर पंचायत में हथुआ व मछागर जगदीश पंचायत का पूर्ण भाग शामिल किया गया है। इसके अलावा रतनचक व बरवां कपरपुरा पंचायत के हिस्से को भी इसमें शामिल किया गया है। जिला पंचायत राज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हथुआ नगर पंचायत में पीपरपांती, हथुआ, मनीछापर, मछागर जगदीश, गोपालपुर, मुड़ेरा, रतनचक, मठिया, रुपनचक व बरवां कपरपुरा राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। ----------------

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का होगा गठन

नगर पंचायत हथुआ के लिए प्रशासक नियुक्त होने के साथ ही इसके लिए बकायदा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) का गठन किया जाएगा। वार्ड के गठन के दौरान आरक्षण रोस्टर आदि का पालन करते हुए आरक्षित वार्ड की सूचना प्रकाशित की जाएगी। यह कार्य प्रशासक की देखरेख में ही किया जाएगा। अलावा इसके मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद का भी आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। प्रशासक की देखरेख में ही वार्ड का सीमांकन आदि कार्य भी किया जाएगा। --------------

डीएम करेंगे प्रशासक की तैनाती

विभागीय सूत्रों ने बताया कि निदेशक, नगरपालिका प्रशासन ने जिलाधिकारी को प्रशासक की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी ही अपर समाहर्ता स्तर के किसी भी पदाधिकारी को हथुआ नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई प्रशासक खुद करेंगे।

-------------------

- अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी

- अगले वर्ष के प्रारंभ तक वार्ड के गठन व आरक्षण की प्रक्रिया होगी पूर्ण

chat bot
आपका साथी