अब कालाजार मरीजों की पहचान करेंगे ग्रामीण चिकित्सक

अब कालाजार मरीजों की ग्रामीण चिकित्सक भी पहचान करेंगे। कालाजार मरीजों की पहचान कर ग्रामीण चिकित्सक अस्पताल को तुरंत सूचना देंगे। ताकि कालाजार से पीड़ित मरीजों को इलाज शुरू हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:15 PM (IST)
अब कालाजार मरीजों की पहचान करेंगे ग्रामीण चिकित्सक
अब कालाजार मरीजों की पहचान करेंगे ग्रामीण चिकित्सक

मांझागढ़ (गोपालगंज ) : अब कालाजार मरीजों की ग्रामीण चिकित्सक भी पहचान करेंगे। कालाजार मरीजों की पहचान कर ग्रामीण चिकित्सक अस्पताल को तुरंत सूचना देंगे। ताकि कालाजार से पीड़ित मरीजों को इलाज शुरू हो सके। इसी सिलसिले में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझागढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सको के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी ने बैठक किया। बैठक में प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी ने कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्रामीण चिकित्सक की मदद भी ली जाएगी। ग्रामीण चिकित्सक अपने पास आने वाले कालाजार मरीजों की पहचान करने के बाद इसकी सूचना अस्पताल में तुरंत दें। सूचना मिलने पर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी कालाजार से पीड़ित मरीज के घर जाकर उन्हें उनका इलाज करने के लिए अस्पताल ले जाएंगे। ।

chat bot
आपका साथी