गोपालगंज में पिस्तौल व कारतूस के साथ कुख्यात वजीर मियां गिरफ्तार

अधिवक्ता त्रिपुरारीशरण शर्मा हत्याकांड के बाद आया था चर्चा में हत्या लूट व रंगदारी के कई मामले हैं दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:45 PM (IST)
गोपालगंज में पिस्तौल व कारतूस के साथ कुख्यात वजीर मियां गिरफ्तार
गोपालगंज में पिस्तौल व कारतूस के साथ कुख्यात वजीर मियां गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात वजीर मियां उर्फ ढढू मियां को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल तथा चार जिदा कारतूस बरामद किया गया है। अधिवक्ता त्रिपुरारीशरण शर्मा हत्याकांड के बाद यह चर्चा में आया था। इसके खिलाफ हत्या, लूट व रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। कुख्यात से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गुरुवार को कुख्यात की गिरफ्तार होने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोईनी गांव में भूमि विवाद में कुख्यात वजीर मियां ने एक युवक को पिस्तौल से गोली मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वजीर मियां अपने गांव आया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर कोईनी गांव के समीप इसे गिरफ्तार कर लिया।उ पुलिस ने इसके पास से एक पिस्तौल तथा चार जिदा कारतूस बरामद किया है। बरामद की गई पिस्तौल से ही इसने युवक पर फायरिग की थी। एसडीपीओ ने बताया कि वजीर मियां उर्फ ढढू मियां पर मांझागढ़, नगर थाना, मीरगंज थाना व सिवान जिले के मुफसिल थाना सहित कई थानों में हत्या, लूट व रंगदारी के मामले दर्ज हैं। शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 27 में साल 2014 में अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा की हत्या के बाद यह चर्चा में आया था। अधिवक्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद यह फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। कुख्यात से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी