कुचायकोट में 20 से प्रारंभ होगा नामांकन, तैयारी तेज

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कुचायकोट प्रखंड में तैयारी तेज हो गई है। 20 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:51 PM (IST)
कुचायकोट में 20 से प्रारंभ होगा नामांकन, तैयारी तेज
कुचायकोट में 20 से प्रारंभ होगा नामांकन, तैयारी तेज

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कुचायकोट प्रखंड में तैयारी तेज कर दी गई है। 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर कुचायकोट प्रखंड कार्यालय से सटे उच्च विद्यालय कुचायकोट बालक के प्रांगण में नामांकन दाखिला का कार्य किया जाएगा। नामांकन के लिए बैरिकेटिग करने के साथ ही टेंट आदि लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि कुचायकोट प्रखंड के 31 पंचायतों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन हो सके और काउंटर पर भीड़ भाड़ ना हो इसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। बीडीओ ने बताया कि नामांकन के लिए विभिन्न पदों के कुल 21 नामांकन काउंटर बनाए गए हैं। जिन पर विभिन्न पदों के प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कुल 11 हेल्प डेस्क काउंटर भी बनाए गए हैं। इन काउंटर से तमाम प्रत्याशी अपने नामांकन के संबंध में आवश्यक सहयोग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री के साथ एक कोविड-19 काउंटर भी बनाया गया है। जहां चिकित्सक के साथ अन्य चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बीडीओ ने बताया की 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच प्रत्याशी दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उच्च विद्यालय के प्रांगण में आवश्यक तैयारी की जा रही है।

----------------

- प्रखंड के 31 पंचायतों के लिए 25 अक्टूबर तक दाखिल होगा नामांकन

chat bot
आपका साथी