थावे दुर्गा मंदिर परिसर के चारों तरफ लगाए जाएंगे नए सीसी कैमरे

गोपालगंज शारदीय नवरात्र में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:58 PM (IST)
थावे दुर्गा मंदिर परिसर के चारों तरफ लगाए जाएंगे नए सीसी कैमरे
थावे दुर्गा मंदिर परिसर के चारों तरफ लगाए जाएंगे नए सीसी कैमरे

गोपालगंज : शारदीय नवरात्र में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। नवरात्र में दिनों में भी श्रद्धालु मां थावे दुर्गा भवानी का दर्शन व पूजा अर्चना कर सकेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही थावे दुर्गा मंदिर परिसर में लगे पुराने सीसी कैमरे को हटाकर उसकी जगह मंदिर परिसर के चारों तरफ नए सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। शारदीय नवरात्र को लेकर मंगलवार की शाम थावे मंदिर परिस के गेस्ट हाउस में सदर एसडीओ उपेंद्र पाल की अध्यक्षता में श्री दुर्गा न्याय समिति की बैठक में नवरात्र को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीओ ने बताया कि नवरात्र में थावे दुर्गामंदिर का पट यथावत खुला रहेगा, लेकिन कोरोना गाइड का पालन करना होगा। सभी लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य है। मेला का आयोजन नहीं होगा। डीजे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। विधि व्यस्था बनाए रखने के लिए स्काउट के बच्चों के साथ पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पुराने सीसी कैमरों को हटाकर नए सीसी कैमरे चारो तरफ नवरात्र के पहले लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को आनलाइन पूजा, आनलाइन प्रसाद और आनलाइन डोनेशन का उद्घाटन किया जाएगा । नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में चारो तरफ वैरिकेटिग की जाएगी। छिला हुआ नारियल नहीं चढाया जाएगा। अगर कोई दुकानदार द्वारा छिला हुआ नारियल बेचते हुए पाया जाएगा तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। अस्थायी हवन कुंड का निर्माण किया जाएगा। सेंट्रल बैंक थावे और एचडीए़फसी बैंक द्वारा पांच पांच तोरण द्वारा बनाया जाएगा। सभी पुजारियों का पहचान पत्र बनाया जाएगा। बैठक में बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, डा. शशिशेखर सिंह, दरोगा प्रसाद राय, प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय, सेट्रल बैंक प्रबंधक राजन कुमार, अशोक पांडेय, सुदामा मांझी, ओमप्रकाश राय, जितेंद्र यादव, रूदल प्रसाद व गोपीचन्द यादव सहित न्यास समिति के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी