खान व भूतत्व मंत्री ने दिया स्वजनों को न्याय का भरोसा

संवाद सूत्र कुचायकोट (गोपालगंज) कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी व अधिवक्ता र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:38 PM (IST)
खान व भूतत्व मंत्री ने दिया स्वजनों को न्याय का भरोसा
खान व भूतत्व मंत्री ने दिया स्वजनों को न्याय का भरोसा

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) : कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी व अधिवक्ता राजेश पाण्डेय की हत्या की घटना के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के नेतृत्व में बुधवार को पीड़ित परिवार से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मौजूद सदस्यों ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री जनक राम ने कहा कि वकील की हत्या अत्यंत दुखदाई और शर्मनाक है। साथ ही यह हत्याकांड प्रशासन के लिए भी एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर यथाशीघ्र इस मामले का उद्भेदन नहीं करता तो इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल में शामिल सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश प्रधान, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लाल श्रीवास्तव, चंद्र मोहन पाण्डेय आदि नेताओं ने मृत अधिवक्ता के स्वजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मंत्री जनक राम ने कहा कि बुधवार को हुआ यह हत्याकांड अत्यंत दुखद और चितनीय है। उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन के लोगों से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने और इस मामले में शामिल अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और भाजपा परिवार पूरी तरीके से पीड़ित परिवार के साथ है और हर हाल में उन्हें त्वरित न्याय दिलाया जाएगा। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने पीड़ित परिवार के घर से ही एसपी आनंद कुमार से फोन पर बात की और इस मामले में यथाशीघ्र मामले के उद्भेदन की बात कही। उन्होंने कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विन अश्विनी कुमार तिवारी से भी फोन पर बात कर इस मामले की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्हें हर हाल में अपराधियों के यथा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान राजू कुशवाहा, जितेंद्र शर्मा, चंद्रेश सिंह, अनिल पांडेय, मदनमोहन कुशवाहा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी