65 केद्रों पर लगा मेगा कैंप, 24700 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

गोपालगंज। बुधवार की शाम पटना से 25 हजार कोविड वैक्सीन जिले में लाई गई। वैक्सीन उपलब्ध होत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:26 PM (IST)
65 केद्रों पर लगा मेगा कैंप, 24700 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
65 केद्रों पर लगा मेगा कैंप, 24700 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

गोपालगंज। बुधवार की शाम पटना से 25 हजार कोविड वैक्सीन जिले में लाई गई। वैक्सीन उपलब्ध होते ही जिले में वैक्सीनेशन का कार्य फिर रफ्तार पकड़ लिया। गुरुवार को जिले के 12 प्रखंडों में 65 जगहों पर मेगा कैंप लगाकर 24700 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।

पिछले कुछ समय से जिले में कोविड वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है। इसी बीच मंगलवार की शाम जिले में पटना से 12 हजार वैक्सीन भेजी गई। इसके अगले दिन बुधवार की शाम फिर पटना से 25 हजार वैक्सीन की डोज जिले को मिली। वैक्सीन उपलब्ध होते ही जिले में अब फिर से वैक्सीनेशन का कार्य ने रफ्तार लिया है। वैक्सीन लगवाने के लिए गुरुवार की सुबह से ही सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का नियम तार तार होता दिखा। शहर के अंबेडकर भवन वैक्सीनेशन केंद्र पर भारी भीड़ के कारण हालत इस कदर बन गए कि स्वास्थ्य कर्मियों को नगर थाना से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में लोगों को कोविड वैकसीन लगाई गई। सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो ने बताया कि सदर प्रखंड में जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एकडेरवा में 750, हरिहरपुर गांव में 750, ख्वाजेपुर में 750 तथा जादोपुर गांव में लगे कैंप में 750 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। थावे सीएचसी में 350, फुलुगनी में 300, रामचंद्रपुर में 300, वृंदावन में 300, इंदरवा साकिर में 300, जीतू टोला में 300, खानपुर में 300, बैकुंठपुर के सबली में 300, फतेहपुर में 300, बांस घाट मसूरिया में 300, गौरवली मठिया में 300, और महारानी गांव में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा बरौली, भोरे, विजयपुर, हथुआ, कटेया, कुचायकोट, मांझा, पंचदेवरी, फुलवरिया में अलग अलग गांवों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए।

chat bot
आपका साथी