कोविड-19 टीकाकरण को चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान

गोपालगंज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो छपरा की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:12 PM (IST)
कोविड-19 टीकाकरण को चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान
कोविड-19 टीकाकरण को चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान

गोपालगंज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो छपरा की ओर से मंगलवार को कुचायकोट प्रखंड के इब्राहिम मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सासामुसा में कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान आम लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान 660 लोगों को कोविड से बचाव को टीका लगाया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. शक्ति कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड 19 की इस लड़ाई में टीका ही एकमात्र और सबसे कारगर उपाय है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जिले के हर एक व्यक्ति को कोविड 19 का मुफ्त टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का टीका लेने के बाद भी लोगों को तीन नियमों का आगे भी पालन करते रहना चाहिए। पहला, 2 गज की दूरी अपनाना, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धुलना। लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद कोई भी व्यक्ति ऐसा ना सोचे कि वह फिर से संक्रमित नहीं हो सकता है। टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते रहना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान एफओबी, छपरा के प्रभारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना की ओर से राज्य भर के 8 जिलों में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यहां गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में इस अभियान का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 बीमारी और इस बीमारी के इलाज के लिए टीके की महत्ता को समझ रहे हैं। यही वजह है कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग टीका लगाने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि एफओबी, छपरा के द्वारा अगला टीकाकरण अभियान बक्सर के ब्रह्मपुर ब्लाक में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रयास की ओर से नाटक एवं कोविड 19 से संबंधित गीतों का भी मंचन किया गया। इस मौके पर बीडीओ वैभव शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट के प्रभारी डॉ श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र यादव एवं यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी